International Literacy Day 2021
- Pushpesh Tripathi
- Sep 8, 2021
- 1 min read
आप सभी को विश्व साक्षरता दिवस की शुभकामनाएं! समाज का विकास शिक्षा पर ही निर्भर करता है। शिक्षा से ही हर समस्या का उपचार संभव है।

आज उत्तराखण्ड भारत का दूसरा सबसे साक्षर राज्य है, पर इन 21 वर्षो में तीन हजार से ज्यादा प्राइमरी स्कूल, 20 पाॅलीटेक्नीक और 31 आईटीआई बंद हुए हैं। दर्जनों ऐसे संस्थान, स्कूल और तकनीकी संस्थान है जो लगभग बंद होने की कगार पर हैं। पिछले दिनों सरकार ने कहा कि वह लगभग 300 इंटर कालेजों को बंद करने वाली है, शिक्षा विभाग के कई पदों को समाप्त करने वाली है। एक लम्बे समय से उत्तराखण्ड अपने आवासीय विद्यालयों के लिए जाना जाता था, जिन्हे आज हाशिए में धकेला जा चूका है। हमारे राज्य की बेहतर साक्षरता दर, हमारी जनता की उपलब्धि है।
आज उत्तराखण्ड की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की वजह से पर्वतीय क्षेत्र के छात्र अपनी शिक्षा के लिए हल्द्वानी, देहरादून, दिल्ली और अन्य शहरों में जाने पर विवश हैं। और जो यह सब का खर्च नहीं उठा सकते, वे इन अव्यवस्थाओं के साथ आगे बढ़ने के लिए विवश हैं। दो तीन शहरों में ही हमारी शिक्षा व्यवस्था सिमट चुकी है।
अगर वाकई में हमें बेहतर शिक्षा को जन-जन तक उपलब्ध कराना है, तो शराब के ठेके, बार और फैक्ट्रीज के बजाय, शिक्षण संस्थानों पर काम करना होगा। जय उत्तराखण्ड! #InternationalLiteracyDay
Comments